
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 74 बंगले में स्थित B-9 नंबर का बंगला मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर यह मांग की है। वर्तमान में इस बंगले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर संचालित होता है। उन्होंने इसका नाम बदलकर “मामा का घर” रखा है। यह बंगला पहले खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को आवंटित था।
सिंघार ने बताया भावनात्मक रिश्ता
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्र में लिखा, ‘शासकीय आवास नंबर B-9 बंगला मध्य प्रदेश की आदिवासी वर्ग की महान नेता और प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों तक आवंटित रहा है। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ मेरी बुआ भी थीं। भावनात्मक रूप से इस शासकीय आवास से मेरा लगाव भी है। मेरा अनुरोध हैं कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें।’
