
जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे पुलिस टीम उसे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची। आदित्य जैन, गैंग का अहम सदस्य था और विदेश में बैठकर धमकी भरे कॉल्स और फिरौती वसूलने का काम करता था।
विदेश से कर रहा था गैंग का संचालन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य जैन लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के लिए कंट्रोल रूम के रूप में काम कर रहा था। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गैंग के लिए धमकी भरे कॉल्स अरेंज करता था और जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई संगीन अपराधों में शामिल था।
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि, पुलिस टीम काफी समय से आदित्य जैन की तलाश में थी। राजस्थान में होने वाले ज्यादातर धमकी भरे कॉल्स की जांच में इसका नाम सामने आ रहा था। डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के प्रयासों से इंटरपोल के माध्यम से आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था। इसके बाद सिद्धांत शर्मा (एएसपी), मनीष शर्मा (सीआई), सुनील जांगिड़ (सीआई) और रविंद्र प्रताप (सीआई) की एक विशेष टीम ने उसे यूएई में ट्रैक कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आदित्य जैन की गिरफ्तारी से गैंग के कई अन्य ऑपरेटिव्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी और राज्य में संगठित अपराध पर शिकंजा कसा जाएगा।
यूएई पुलिस ने इंटरपोल रेफरेंस पर किया गिरफ्तार
सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया, जिसके आधार पर वहां की पुलिस ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस की एजीटीएफ टीम उसे भारत लेकर आई।
नागौर के लिए रवाना हुई पुलिस टीम
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 9:30 बजे पुलिस टीम आरोपी को नागौर लेकर रवाना हो गई। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि उसे कुचामन (उसका गृह नगर) भी ले जाया जाएगा या नहीं। आरोपी से नागौर और अन्य जिलों में लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्यों और धमकी भरे कॉल्स को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार : 7 हथियार बरामद, पुलिस को शक- निशाने पर थी कोई बड़ी हस्ती, जांच जारी