
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें: MP में 127 दीदी कैफे का शुभारंभ : CM शिवराज बोले- स्व-सहायता समूहों करेगा शासकीय कैंटीन का संचालन
32वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ
सीएम शिवराज ने गुरुवार सुबह भोपाल स्थित छोटी झील में आयोजित 32वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का अधिक महत्व है। मध्यप्रदेश में हमने खेलों को प्रतिष्ठित करने का प्रयास किया है। आज अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक में जाकर देश और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं।
खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूं : मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज ने कहा कि देशभर से इस कैनो प्रतियोगिता में पधारे खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूं। कैनोइंग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार रिकॉर्ड है। मैं खेल को जिंदगी का महत्वपूर्ण अंग मानता हूं। इसलिए हमने मध्यप्रदेश में खेलों को प्रतिष्ठित करने का प्रयास किया है। आज हमारे अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं ओलंपिक में मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
संजीव कुमार को अर्पित की श्रद्धांजलि
पुलिस अफसर संजीव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं कर्तव्यनिष्ठ, जांबाज पुलिस अफसर संजीव कुमार सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनकी स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। वे जल्दी हमें छोड़कर चले गये, लेकिन जब भी म.प्र. पुलिस का जिक्र होगा, लोग उनका नाम बड़े आदर के साथ लेंगे।