ताजा खबरराष्ट्रीय

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली जाने की तैयारी; जानें वजह

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड शुगर बढ़ गया है, जिसके कारण वे पिछले दो दिनों से बीमार हैं।

डॉक्टरों ने दी दिल्ली जाने की सलाह

पटना में डॉक्टरों ने लालू यादव की जांच की और दिल्ली ले जाने की सलाह दी। फिलहाल, पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर ही उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की सलाह के बाद, वे किसी भी समय दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

पहले भी हो चुका है इलाज

लालू प्रसाद यादव को पहले भी कई गंभीर बीमारियां हो चुकी हैं। 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी। 2024 में मुंबई में एंजियोप्लास्टी कराई गई थी और उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। 2014 में ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है।

चुनाव में थे एक्टिव

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव काफी सक्रिय दिखे थे। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार किया था। हाल ही में पटना के गर्दनीबाग में हुए वक्फ बिल विरोध प्रदर्शन में भी वे कुछ देर के लिए पहुंचे थे। अब उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है, और परिवार के लोग उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button