Shivani Gupta
20 Jan 2026
Aakash Waghmare
20 Jan 2026
Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
Shivani Gupta
20 Jan 2026
मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार वजह उनकी एक टी-र्ट बनी है। कामरा ने सोमवार, 24 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की। जिसमें वह एक टी-र्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। टी-शर्ट पर एक कुत्ते की फोटो और RSS जैसा लिखा दिखाई दे रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे PSS भी पढ़ा।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DRcZqhbDP_g/?utm_source=ig_web_copy_link"]
टी-शर्ट की इस डिजाइन पर भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने इसे अपमानजनक और भड़काऊ बताया। महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी दी कि पुलिस ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
शिवसेना के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने भी कहा कि RSS को इस पर सख्त जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कामरा पहले प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं। अब सीधे RSS पर हमला किया है।
बावनकुले ने कहा कि पुलिस ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालता है। उन्होंने सोमवार को कामरा की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें एक कुत्ते की छवि वाली टी-शर्ट के साथ भाजपा के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस का संदर्भ दिया गया था।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। कामरा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।
36 साल कामरा पहले भी मार्च 2025 में विवादों में आए थे। उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर पैरोडी गाना गाया था। इसके बाद शिवसेना के कुछ समर्थकों ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। अब कामरा की यह नई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और राजनीतिक पार्टियों की तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन गई है।