Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने RPSC सदस्य पद से दिया इस्तीफा, SI भर्ती की धांधली में आया नाम

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में उनका नाम सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए थे। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और सुचिता को सर्वोपरि बताते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंप दिया।

    पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस्तीफा : मंजू शर्मा

    डॉ. मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उन्होंने हमेशा अपने कार्य और निजी जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा- 'हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद ने मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा को प्रभावित किया है। मेरे खिलाफ न तो कोई जांच लंबित है और न ही मुझे किसी मामले में आरोपी माना गया है, फिर भी आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए मैं सदस्य पद से इस्तीफा दे रही हूं।'

    Uploaded media

    एसआई भर्ती घोटाले से जुड़ा विवाद

    गौरतलब है कि SI भर्ती 2021 में धांधली और पेपर लीक का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी उछला था। आरोप था कि आयोग के सदस्यों को एक उम्मीदवार की मदद के लिए प्रभावित करने की कोशिश की गई थी।

    हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी

    राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करते हुए बड़ी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने आयोग के कई सदस्यों तक उम्मीदवार की तस्वीरें पहुंचाई थीं, जिसमें डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था। इसके चलते आयोग की विश्वसनीयता और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

    बता दें कि डॉ. मंजू शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में RPSC का सदस्य बनाया गया था। उनके इस्तीफे को अब पेपर लीक प्रकरण और आयोग की छवि से सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है।

    Kumar VishwasRajasthan SI ExamSI Recruitment ScamRajasthan Public Service Commission
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts