ताजा खबरराष्ट्रीय

जेईई-एडवांस्ड में कोटा एलन स्टूडेंट वेद लाहोटी ऑल इंडिया टॉपर, सर्वाधिक स्कोर का इतिहास बनाया

इतिहास में सर्वाधिक 360 में से 355 अंकों के साथ 98.61 पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त किया

कोटा। जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहौटी ने आल इंडिया टॉप किया है।वेद ने आईआईटी जेईई के अभी तक के इतिहास में सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त किया है। वेद ने 360 मे से 355 अंक के साथ 98.61 पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त किए हैं। परिणाम घोषित होने से पूर्व वेद लाहोटी एवं द्विजा पटेल को आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने फोन कर सफलता के लिए बधाई दी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में निदेशक राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का अभिनन्दन किया। एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के क्लासरूम से टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है, जोकि देश में सर्वाधिक है। टॉप- 10 में रैंक-1 के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा, 7 पर द्विजा पटेल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button