Priyanshi Soni
11 Oct 2025
कोलकाता। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में अब पुख्ता सबूत सामने आ चुके हैं। पुलिस जांच में सामने आए करीब 7 घंटे के CCTV फुटेज में पीड़िता को जबरन गार्ड रूम में ले जाते हुए देखा गया है। यह फुटेज 25 जून को दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच का है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोप इस फुटेज से पूरी तरह मेल खाते हैं। इसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, दो अन्य आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ-साथ गार्ड की भी भूमिका स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, कॉलेज के दो छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी, और गार्ड पिनाकी बनर्जी शामिल हैं।
मामले की जांच के लिए ACP प्रदीप कुमार घोषाल की अगुवाई में 5 सदस्यीय SIT गठित की गई है, जो सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। अदालत ने सभी आरोपियों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीड़िता की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार:
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बालों के गुच्छे, अज्ञात लिक्विड की बोतलें और हॉकी स्टिक जब्त की है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
जैब अहमद (19): फर्स्ट ईयर का छात्र, टॉपसिया का निवासी, हाल ही में कॉलेज में दाखिला लिया।
प्रमित मुखर्जी (20): सेकेंड ईयर का छात्र, लंबे समय से मनोजीत का करीबी, यूनियन गतिविधियों में सक्रिय।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसे कॉलेज के ‘डी ब्लॉक’ स्थित गार्ड रूम में हॉकी स्टिक दिखाकर धमकाया गया और तीनों आरोपियों ने उसे करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी।
इस दौरान मनोजीत ने रेप किया, जबकि बाकी दोनों मौन दर्शक बने रहे। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो उसके प्रेमी को मार देंगे और माता-पिता को झूठे केस में फंसा देंगे।
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा – “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त से रेप करता है तो क्या किया जा सकता है।” इस पर पार्टी ने खुद को अलग करते हुए बयान को व्यक्तिगत बताया। सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सार्वजनिक रूप से इस बयान की निंदा की।
पिछले साल 8 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था। दोषी संजय रॉय को हाल ही में उम्रकैद की सजा दी गई है।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य सेवाएं और डॉक्टरों की हड़ताल 2 महीने तक जारी रही थी। अब फिर से लॉ कॉलेज की इस घटना ने कोलकाता को झकझोर दिया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि TMC से जुड़े व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने के बाद, राज्य सरकार मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। वहीं TMC छात्र विंग ने कहा कि मनोजीत TMCP से कभी जुड़ा था, लेकिन अब वह पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं है।