Aakash Waghmare
17 Nov 2025
Aakash Waghmare
17 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
Manisha Dhanwani
15 Nov 2025
नई दिल्ली। मैदान पर हर प्रतिद्वंद्वी के साथ साथ पिछले कुछ अर्से से चली आ रही अपनी निजी कमजोरियों को भी चैंपयंस ट्रॉफी में मीलों पीछे छोड़ देने वाले विराट कोहली क्रिकेट की रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम कई बार दर्ज कराने के बाद भी नई ऊंचाइयों को छूने को आतुर लग रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में अगर वह शतक से 16 रन से चूके नहीं होते तो यह उनका 25वां वनडे शतक होता। वैसे उन्हें मायूसी नहीं होगी, क्योंकि उन्होंने इस पारी से कई उपलब्धियां हासिल की है।
पहली तो यह कि लंबे समय से स्पिनरों ने उन्हें परेशान कर रखा था जिससे वह उबर गए हैं। दूसरा उनका अर्धशतक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ था, जिसने अतीत में कई बार भारत का दिल तोड़ा है। यह चमत्कार हालांकि रातों-रात नहीं हुआ है, बल्कि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट पर दो घंटे ज्यादा बिताए।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्टार विराट कोहली की एक और शानदार पारी के बाद कहा कि जब यह बल्लेबाज लय में होता है तो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन सकता है। उन पर दबाव बनाना लगभग असंभव है। कोहली ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के दौरान नाबाद शतक जड़ा था और फिर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।