ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा : सबसे पहले पीपुल्स अपडेट पर EXCLUSIVE VIDEO INTERVIEW

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर करणवीर मेहरा, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर बने हैं। आगे उनके बिग बॉस 18 में आने के भी चर्चे हैं, लेकिन करण ‘खतरों के खिलाड़ी’ को अपने लिए बेहतर शो मानते हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद करण ने पीपुल्स अपडेट से की विशेष बातचीत…

लक भी जरूरी था: सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन मैं खुद से मानता था। अन्य कंटेस्टेंट की बात करुं तो सारे किसी न किसी चीज में अच्छे थे तो किसी में कमजोर। इसलिए जीत के लिए यह भी मायने रखता था कि किस स्टंट में किसके सामने कॉम्पिट कर रहे हैं। ये लक की बात है कि जब मेरा फाइनल स्टंट हुआ तो जो मेरे सामने आया, वो उस स्टंट में कमजोर था।

रोहित सर से बहुत सीखा: रोहित शेट्टी सर के बारे में कुछ बोलना छोटा मुंह बड़ी बात हो जाएगी। बहुत सीखा है। वो विनम्र व ठहराव वाले इंसान हैं। उनकी छवि दिमाग में एक बड़े भाई या फादर फीगर के रूप में आती है।

डरा लेकिन लड़ा: पैर में प्लेट लगी होने से सबसे ज्यादा मुश्किल करंट वाले स्टंट में आती थी। बाकी मेरा सबसे बड़ा डर था कुत्तों से। एक ही डॉग वाला स्टंट था, जो मैं जीता। बाद में डॉग हैंडलर ने मुझे सिखाया कि उन्हें कैसे हैंडल करें। मैंने डॉग से शेक हैंड किया और तस्वीरें भी ली। अब  मेरा वो डर कम हो गया है।

मैं नहीं लोग बदल गए: पर्सनली मुझमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। हां, लोगों का एटीट्यूट जरूर बदल रहा है। चाहे पुराने दोस्त हो या जो लोग साथ काम करना चाहते हैं, सभी एप्रोच कर रहे हैं। वर्क च्वाइसेस भी बढ़ गई हैं।

घरवाले कर रहे ट्रोल: फैमिली बहुत खुश है, लेकिन असली ट्रोल भी वही कर रहे हैं। ऐ देख आ गया खतरों का खिलाड़ी..,  अरे तू खतरों का खिलाड़ी है न तो ये कर सकता है क्या तू.., ऐसे मजाक रोज चल रहे हैं। दरअसल, आपका परिवार ही है, जो आपको जमीन से जोड़े रखता है।

देखें Exclusive Video Interview… 

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2024 : बेस्ट एक्टर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस; देखें विनर्स की लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button