ताजा खबरराष्ट्रीय

इंडिया की बैठक में बोले खड़गे-संविधान में आस्था रखने वालों का स्वागत है

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने बुधवार को बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर आयोजित बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

अभी सरकार बनाने का दावा नहीं करेगा गठबंधन

बैठक के बाद खड़गे ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम सही समय पर उचित कदम उठाएंगे। इससे अनुमान है कि इंडिया गठबंधन फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगा। खड़गे ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button