ताजा खबरराष्ट्रीय

Wayanad Landslide Update : अब तक 276 लोगों की मौत, अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग… पीड़ितों से मिलेंगे राहुल-प्रियंका

वायनाड। केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। अभी तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। 300 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ड्रोन, NDRF, SDRF, स्नीफर डॉग्स के साथ रेस्क्यू आपरेशन जारी है। भारी बारिश के बीच कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के बड़े-बड़े टुकड़ों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड जाएंगे, यहां वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने कुछ जगहों पर भूस्खलन की संभावना भी जताई है।

वायनाड में आए भूस्खलनों के बाद ड्रोन से ली गई तस्वीर।

राहुल-प्रियंका का वायनाड दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रियंका गांधी भी जा रही हैं। यहां वे दोनों भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। पहले दोनों बुधवार को वायनाड जाने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

राहुल वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। अब प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं।

500 से अधिक फौजी तैनात

केरल के वायनाड में खोज और बचाव अभियान पर मेजर जनरल मैथ्यू ने कहा, “यहां पर 500 से अधिक फौजी तैनात हैं। बचाव अभियान के लिए 350 फौजी हैं इसके अलावा हमारी ब्रिज टीम में 160 लोग हैं, 220 फीट का ब्रिज हम बेंगलुरु से लेकर आए हुए हैं। ब्रिज का काम आज दोपहर तक पूरा हो जाएगा उसके बाद हम इसे ट्रैफिक के लिए खोल देंगे। सबके लिए ये ब्रिज बहुत महत्वपूर्ण हैं। जो लोग बाहर फंसे हुए थे उन सभी लोगों को बचा लिया गया है। अब हमें यह देखना है कि घर के अंदर कोई व्यक्ति फंसा हुआ तो नहीं है, कई लोग लापता हैं लोगों के हिसाब से 300 से अधिक लोग लापता हैं लेकिन हम हर घर और हर जगह खोज करेंगे। हम बचाव अभियान में लगे हुए हैं।’

मुख्यमंत्री आज आएंगे वायनाड : स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लोग मानसिक आघात से गुजर रहे हैं, हमारी सरकार मदद के लिए सब कुछ कर रही है। मुख्यमंत्री ने सेना, वायुसेना से सहायता मांगी है, सेना के जवान वहां मौजूद हैं। उन्होंने पुल बना दिया है इसलिए हम इस जगह पर और मशीनें ले जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हम लापता लोगों की सूची में शामिल ज़्यादा लोगों को ढूंढ़ पाएंगे। मुख्यमंत्री आज वायनाड आएंगे और एक बैठक करेंगे, उसके बाद एक सर्वदलीय बैठक होगी। हमने शिविरों का भी दौरा किया है।”

केरल को 7 दिन पहले अलर्ट किया था – गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (31 जुलाई) को राज्यसभा में आरोप लगाया कि, केरल सरकार ने पूर्व चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, सरकार समय रहते लोगों को हटाती तो इतना नुकसान नहीं होता। अगर केरल सरकार एनडीआरएफ की टीम के वहां पहुंचते ही सतर्क हो गई होती और कार्रवाई की होती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था। 23 जुलाई को भी 8 एनडीआरएफ के पूरे दल को केरल भेज दिया गया था।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार (30 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया। PMO द्वारा एक्स पर जारी एक पोस्ट में बताया गया कि, इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी।

लैंडस्लाइड से कई गांव तबाह

जानकारी के मुताबिक, लैंडस्लाइड सोमवार (29 जुलाई) देर रात करीब 2 बजे और मंगलवार (30 जुलाई) सुबह 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं थीं। लैंडस्लाइड से पहाड़ के नीचे चेलियार नदी के कैचमेंट में बसे चार खूबसूरत गांव चूरलमाला, अट्टामाला, नूलपुझा और मुंडक्कई में तबाही आ गई है।

ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide Update : पल-पल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 250 जानें गईं, गृह मंत्री बोले- केरल को 7 दिन पहले अलर्ट किया था

संबंधित खबरें...

Back to top button