Priyanshi Soni
11 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बार वजह है करवा चौथ के मौके पर पति जहीर इकबाल के साथ मस्जिद से तस्वीरें शेयर करना। सोनाक्षी ने अबू धाबी की मशहूर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से ये तस्वीरें पोस्ट की, जिसके बाद नेटिजन्स भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि, करवा चौथ के दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति जहीर के साथ मस्जिद की कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया। इन तस्वीरों में सोनाक्षी हरे रंग का दुपट्टा सिर पर ओढ़े जहीर का हाथ थामे मस्जिद में घूमती नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-अबू धाबी में एक छोटा सा सुकून मिला।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DPoVBkmkpeL/?igsh=MTVqMXltbHJsZ3VkZw%3D%3D"]
करवा चौथ के दिन मस्जिद की फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए और कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा करवा चौथ कर रहे हो या हज। वहीं, एक अन्य यूजर ने सलाह दी, सुकून के लिए अपने पति को राम मंदिर भी लेकर जाओ। इसके अलावा यूजर ने सवाल किया पहले रणवीर-दीपिका और अब ये दोनों अबू दाबी की सरकार इन लोगों को कितना पैसा दे रही है।
हालांकि, सोनाक्षी और जहीर ने हमेशा की तरह ट्रोल्स को कोई जवाब नहीं दिया है और उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोनाक्षी को जहीर से शादी के समय भी खूब ट्रोल किया गया था। मस्जिद की फोटोज के अलावा सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ मनाते हुए एक सेल्फी भी शेयर की थी। यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी और मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है।