ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ATS तैनात, कांवड़ रूट की करेंगे निगरानी

मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए एंटी टेररिस्‍ट स्क्वॉड (ATS) के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। लखनऊ से ATS कमांडो बख्तरबंद गाड़ियों से शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ रूट पर सिक्योरिटी व्यवस्था को जांचा-परखा। वहीं स्थानीय खुफिया विभाग भी ड्रोन कैमरे से कांवड़ रूट की निगरानी कर रहा है।

इस बार कांवड़ यात्रा सेंसिटिव

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीडियो को बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), 6 कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है।

https://x.com/psamachar1/status/1817208685489246652

शिव चौक पर ATS तैनात

उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है।

इधर, भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्‌टी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर में फौजी बाबा की हत्‍या, लहूलुहान मिला शव; आश्रम के सेवादार ने उतार मौत के घाट

संबंधित खबरें...

Back to top button