जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

अधर में फंसी कंगना की ‘Emergency’, फिल्म के खिलाफ MP हाईकोर्ट में याचिका, सिख संगठन ने की बैन करने की मांग

जबलपुर। बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है। वहीं, अब इमरजेंसी फिल्म के विरोध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट सोमवार 02 सितंबर को सिख संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

फिल्म को नहीं मिली सेंसर बोर्ड से मंजूरी

फिलहाल, फिल्म रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी नहीं मिली है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रनौत ने 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी 1975 में हुए इमरजेंसी पर आधारित है।

फिल्म को समाज के लिए हानिकारक बताया

याचिकाकर्ता के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता एनएस रूपराह ने रविवार को बताया कि जबलपुर सिख संगत ने फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है, जिसमें दावा किया गया है कि यह समाज के लिए हानिकारक है। रूपराह ने कहा, “याचिका 2 सितंबर को खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।”

सिख समुदाय आक्रोशित

याचिका में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि इमरजेंसी फिल्म की रिलीज से पूर्व ही देशभर का सिख समुदाय आक्रोशित हो गया है, क्योंकि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करने की आशंका है, इसीलिए इस फिल्म की रिलीज करने से रोकने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election : कांग्रेस की पहली सूची जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, 3 पूर्व अध्यक्ष भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button