
इंदौर। शादी समारोह में पहुंचे पत्रकार पर वहां मौजूद गैंगस्टर और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा कि अंकुर जायसवाल नाम के पत्रकार की गैंगस्टर सतीश भाऊ और उसके गुर्गों से कहासुनी हुई, इसके बाद गैंगस्टर ने पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल हुए अंकुर जायसवाल को उसके साथी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है।
इस तरह हुआ था विवाद शुरू
बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एचआर ग्रीन्स में कल रात शादी समारोह में एक अखबार के संपादक अंकुर जायसवाल अपने भाई मधुर और दोस्तों के साथ शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में गैंगस्टर सतीश भाऊ और उसके साथी गब्बर चिकना, शिब्बू जादौन, अमित जादौन, कमल जादौन और 25-30 गुर्गे भी पहुंचे थे। समारोह से निकलने के दौरान एंट्री गेट पर रात करीब 11:30 बजे सतीश और अंकुर के बीच कथित तौर पर खबरों को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान गैंगस्टर सतीश भाऊ के गुर्गों ने अंकुर पर हमला बोल दिया। आवाज सुनकर अंकुर के भाई मधुर और अन्य दोस्त आए, लेकिन तब तक हमलावर बाग गए थे। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई और अंकुर को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाणगंगा पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं
इस मामले में पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता का दावा है कि इस केस में सख्त से सख्त धाराओं में पुलिस केस कायम किया गया है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार इस केस में आरोपियों की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पत्रकार पर हुए इस हमले के मामले में अब समाजसेवी संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। सर्व धर्म संघ नामक संस्था के अध्यक्ष मंजूर बेग ने आरोप लगाया हैन कि इंदौर शहर पर अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे लेकर पुलिस की लापरवाही भी एक वजह है। बेग ने कहा कि वह लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपेगे।
(इनपुट- सादिक़ हुसैन)