Aakash Waghmare
15 Dec 2025
WWE का Saturday Night’s Main Event इस हफ्ते बेहद खास और यादगार रहा। इस इवेंट में WWE के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा। मैच की शुरुआत से ही गुंथर का पलड़ा भारी था और सीना को मुकाबले में दबाव महसूस हुआ।
सीना ने मैच में फाइव-नकल शफल और STF जैसे अपने प्रसिद्ध मूव्स से वापसी की कोशिश की और गुंथर को जल्दी हराने की कोशिश की। लेकिन रिंग जनरल ने फिर से मुकाबले पर नियंत्रण हासिल कर लिया। दर्शक पूरे समय चीयर्स कर रहे थे और सीना को मैच में वापसी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।
इसके बाद सीना 'सुपर सीना' मोड में आ गए। एक और फाइव-नकल शफल और एए (अटेन्यूएटेड अटैक) के साथ उन्होंने वापसी की। सीना ने पिन किया, लेकिन गुंथर ने दो बार किक आउट कर मैच में टिके रहने का सबूत दिया। फिर स्लीपर होल्ड के जरिए सीना लगभग बेहोश होने तक पहुंचे। यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और WWE के लिए जश्न की रात साबित हुआ।
इस ऐतिहासिक रात पर सीना के सबसे बड़े दुश्मनों जैसे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंग के किनारे मौजूद थे। साथ ही WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी वहां थीं। द रॉक, केन और अन्य WWE लेजेंड्स ने भी सीना को उनके आखिरी मैच से पहले शुभकामनाएं भेजीं।
पूरे शो के दौरान WWE ने कई वीडियो पैकेज दिखाए, जिनमें जॉन सीना की उपलब्धियों, संघर्ष और ऐतिहासिक सफर को दर्शाया गया। लगभग 20 सालों में यह पहली बार था जब सीना ने किसी मुकाबले में टैप आउट किया, जिससे एरीना में मौजूद फैंस में भावुक दिखे।
रिटायरमेंट मैच के बाद सीना ने अपने स्नीकर्स, आर्म बैंड और रिस्ट बैंड रिंग के बीच में रख दिए। अब वे WWE में इन-रिंग एक्शन में नहीं आएंगे। सीना ने 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन गियर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?time_continue=5&v=EDZqjfBrzu0&embeds_referring_euri=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2F&source_ve_path=MjM4NTE"]
सीना के रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर सीना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, एक शानदार सफर. धन्यवाद जॉन सीना। प्रियंका और सीना ने 2025 में Heads of State फिल्म में साथ काम किया था।

वरुण धवन, जो खुद WWE के बड़े फैन हैं, ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ग्राफिक शेयर किया जिसमें सीना को उनके साथी कंधे पर उठाए हुए दिखाया गया।
जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत की। उनका कहना है कि अब वो फैंस के लिए नए तरीके से यादगार बनना चाहते हैं। उनके करियर की यह विदाई WWE और रेसलिंग फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगी।
जॉन सीना एक अमेरिकी रेसलर, अभिनेता और टीवी पर्सनालिटी हैं। उन्हें WWE में उनके लंबे और शानदार करियर के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 17 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता। सीना अपने सुपर सीना मूव्स के लिए जाने जाते हैं। रिंग के बाहर भी वह फिल्मों, टेलीविजन शो और चैरिटी कार्यों में सक्रिय हैं। उनका करियर रेसलिंग और एंटरटेनमेंट दोनों ही दुनिया में एक प्रेरणा बन गया है।