Naresh Bhagoria
26 Nov 2025
Garima Vishwakarma
26 Nov 2025
Aakash Waghmare
26 Nov 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में हुई 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना के बाद भोपाल के एम्स अस्पताल में इलाजरत पीड़िता से मिलने बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे। उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को समझा और कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
पटवारी ने अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और आगे की चिकित्सा आवश्यकताओं पर भी विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
जीतू पटवारी ने अस्पताल में भर्ती बच्ची और उसके परिवार से सीधे मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची के इलाज की प्रगति और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने परिवार को आश्वस्त किया कि पार्टी हर स्तर पर उनकी मदद करेगी और उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा और समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य करने वाला इंसान नहीं, बल्कि राक्षस है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सरकार पूरी तरह विफल है।
पटवारी ने कहा कि जनता के बीच से पुलिस और कानून का डर खत्म हो चुका है। सरकार की मंशा अपराध रोकने की नहीं, बल्कि केवल इमेज मैनेजमेंट तक सीमित है। उन्होंने रायसेन घटना के चार दिन बाद एसपी हटाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अगर केवल हटाने से अपराध रुक जाते तो पूरे प्रदेश के एसपी बदल दिए जाते। उनका यह भी कहना था कि हटाए गए अधिकारी जल्द ही किसी अन्य जिम्मेदारी में तैनात हो जाएंगे, जो अपराधियों को संरक्षण देने की परंपरा का हिस्सा बन गया है।
जीतू पटवारी ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि दोषी दरिंदे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि औपचारिकताओं में समय न गवांया जाए और स्पष्ट संदेश दिया जाए कि मासूम के साथ किए गए अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।