ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड की हेमंत सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, समर्थन में पड़े 45 वोट… विपक्ष में एक भी वोट नहीं

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सदन में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। 81 सदस्यीय विधानसभा में सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 0 वोट डाले गए। इसके साथ ही विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बीजेपी विधायक वोटिंग के दौरान विधानसभा से वॉकआउट कर गए।

28 जून को हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद 3 जुलाई को चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दिया था। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हेमंत सोरेन ने 5 जुलाई को तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी।

अकेले ली शपथ

हेमंत ने 5 जुलाई को अकेले ही शपथ ली और उनके शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल राधाकृष्णन ने इंडी गठबंधन के नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया। JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल उम्मीद ये जताई जा रही है कि फिर से सीएम बनने वाले हेमंत अपने मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।

पहले 7 जुलाई तय था फिर बदली तारीख

झामुमो ने पहले बताया था कि, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन गुरुवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। झामुमो नीत गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।

हेमंत सोरेन की अगुवाई में गए शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विधायक विनोद सिंह शामिल रहे। हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी शिष्टमंडल में शामिल थीं।

हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया

झारखंड में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच रांची में मुख्यमंत्री आवास में आज इंडी गठबंधन के विधायकों के बीच बैठक हुई। इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। इस दौरान बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी शामिल हुए।

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद, हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे।

ये भी पढ़ें- Jharkhand : हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार संभाली कुर्सी

संबंधित खबरें...

Back to top button