राष्ट्रीय

झारखंड: ED के सामने पेश नहीं हुए CM हेमंत सोरेन, दी चुनौती- आओ और मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन के बाद से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। उन्हें आज मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। वहीं अब सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ।

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ईडी, सीबीआई से नहीं डरता। भाजपा ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को उतारा है। हमने अभी तक कुछ नहीं किया है। जब झारखंडी अपनी चीजो पर उतरेगा, तो वो दिन दूर नहीं जहां आप लोगों को यहां छिपने का मौका भी नहीं मिलेगा।

हेमंत सोरेन: सीधा गिरफ्तार करके दिखाओ

उन्होंने आगे कहा कि, झारखंड सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। यह लोग सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकेगें। जनता मेरे साथ है। अगर हिम्मत है तो आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ, अगर गुनाह किया है तो पूछताछ क्या करना है सीधा गिरफ्तार करके दिखाओ।

हेमनत सोरेन: हमें दबाने की कोशिश की जा रही है

झारखंड मुक्ति मोर्चा एक आंदोलनकारी पार्टी है। हेमंत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों और दलितों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं और ये लंबे समय से चलता है। इसलिए ये लोग कभी सीबीआई, ईडी और कभी कोर्ट कचहरी का बहाना लेते हैं और हमें दबाने की कोशिश करते हैं। ये लोग यहां के मूलवासी और आदिवासी को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देना चाहते । अब इस राज्य में बाहरियों का नहीं झारखंडियों का राज चलेगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button