राष्ट्रीय

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की तबियत बिगड़ी, तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की सोमवार रात तबियत खराब हो गई। तेज बुखार की शिकायत के बाद उन्हें नेय्यात्तिंकरा के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे चांडी ओमन ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि, जांच में सामने आया है कि पूर्व मुख्यमंत्री को निमोनिया हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने भी उनसे मिलने पहुंचीं।

चांडी के नाम हैं ये रिकॉर्ड

केरल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमारओमन चांडीदो बार 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे। चांडी के नाम सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे 18,728 दिन से अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से विधायक हैं।

चांडी 1970 में पहली बार 27 वर्ष की आयु में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद से वह एक के बाद एक 11 चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। सबसे लंबे समय तक विधायक के तौर पर चांडी ने केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख रहे के.एम मणि का रिकॉर्ड तोड़ा है। मणि पांच दशक तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से विधायक रहे।

रेप केस में पिछले महीने ही मिली क्लीन चिट

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले ही महीने एक रेप के मामले में आरोपी बनाए गए ओमन चांडी को क्लीन चिट दी है। सोलर घोटाले में एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में सीबीआई ने एक रिपोर्ट पेश की।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button