Garima Vishwakarma
13 Jan 2026
Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
Aakash Waghmare
13 Jan 2026
Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। खजुराहो हाइवे से कानपुर हाइवे की ओर जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र नारायण (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक चारों दोस्त मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे और वहां से लखनऊ लौट रहे थे। कार में योगेंद्र के साथ एड. सत्यम मिश्रा, श्वेता पांडेय और उनकी बहन प्रियंका पांडेय मौजूद थीं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कार का हिस्सा काटकर योगेंद्र का शव बाहर निकाला। बाकी तीनों घायलों को एंबुलेंस से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
घायल श्वेता पांडेय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्वेता लखनऊ में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थीं और उनकी बहन प्रियंका भी वहीं रहकर वकालत कर रही हैं। श्वेता की शादी सुयश शुक्ला से हुई है, जो गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने श्वेता के फोन से उनके पति को सूचित किया। खबर मिलते ही वे झांसी के लिए रवाना हो गए।