Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत का एक पॉपुलर शो है। यह शो पिछले 17 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। लेकिन कई वजहों से यह शो विवादों में बना रहता है। आपको बता दें कि मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था। शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर वर्बल सेक्शुअल हैरेसमेंट और पेमेंट न देने के आरोप लगाए थे। अब एक बार फिर जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया कि असित मोदी ने सिंगापुर में शो की शूटिंग के दौरान किस करने कि बात कहीं थी
एक्ट्रेस जेनिफर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब शो की शूटिंग सिंगापुर में हो रही थी। उस वक्त असित मोदी ने उनसे कहा था कि तुम्हारी रूम मेट बाहर जाए, तब तुम मेरे कमरे में आओ, हम विस्की पिएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक ओर इंसिडेंट शेयर करते हुए बताया एक बार मैं कॉफी लेने गई थी, वो भी कॉफी लेने जा रहे थे। वो तुरंत मेरे बहुत पास आ गए और बोले तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, ऐसा लगता है पकड़कर किस कर लूं। मैं ये सुनकर डर गई। मैंने सोचा मेरे पति नहीं हैं यहां, ये लोग शराब पी रहे हैं। कोई रात को रूम में आ गया तो मैं क्या करूंगी। मेरी रूममेट भी नहीं थी।
जेनिफर ने कहां कि इस इंसिडेंट के बाद उन्होंने को-स्टार मंदार (भिड़े) को इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इसके बाद उन्होंने गुरुचरण (सोढ़ी) को ये बात बताई। तो उन्होंने मस्ती मजाक के अंदाज में असित मोदी से मुझसे से दूर रहने को कहा।
जेनिफर ने बताया कि जब ये बात मुनमुन दत्ता(बबीता जी) को बताई, तो मुनमुन दत्ता ने असित मोदी को डांट लगाई थी। आगे एक्ट्रेस ने बताया है कि असित मोदी, मुनमुन दत्ता से डरते थे।
एक्ट्रेस ने बताया है कि असित मोदी कई बार उनसे अभद्र भाषा में बात करते थे। प्रोडक्शन टीम के सोहेल भी उनके साथ गाली-गलौज किया करते थे। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, केंद्रीय कानून मंत्री ने दी जानकारी, 45 हुई न्यायाधीशों की संख्या