Manisha Dhanwani
3 Jan 2026
Garima Vishwakarma
2 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज ने आखिरकार अपने तलाक की पुष्टि कर दी है। लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरें सुर्खियों में थीं। अब जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फाइनली इस रिश्ते के खत्म होने की जानकारी दी।
जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में माही विज के साथ अपने तलाक को कंफर्म किया। उन्होंने लिखा कि उनके रिश्ते में कोई दोषी नहीं है। दोनों ने अपने जॉइंट स्टेटमेंट में बताया कि अलग होने का फैसला पूरी तरह से आपसी सहमति से लिया गया है।
माही और जय ने स्टोरी में साझा किया कि जिंदगी उन्हें ऐसे मोड़ पर ले आई है, जहां अलग रास्ता चुनना जरूरी हो गया। उन्होंने कहा कि साथ रहते हुए उन्होंने प्यार, समझदारी, विकास और इंसानियत जैसी चीजों को हमेशा महत्व दिया। इस खबर के सामने आते ही फैंस में हैरान हो गए। लंबे समय तक माही और जय को एक मजबूत और खुशहाल जोड़ी माना जाता रहा।
कपल ने यह भी साफ किया कि इस अलगाव में कोई 'विलेन' नहीं है। यह फैसला किसी तीसरे कारण या गलत कदम की वजह से नहीं लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसे नकारात्मक नजरिए से न देखें, बल्कि इसे मानसिक शांति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उठाया गया कदम समझें।

अलग होने के बावजूद माही और जय ने यह तय किया है कि वे अपनी 6 साल की बेटी तारा की परवरिश मिलकर करेंगे। इसके अलावा, उनके अडॉप्ट किए गए बच्चों की जिम्मेदारी भी दोनों साझा रूप से निभाएंगे। कपल का मानना है कि रिश्ते का स्वरूप बदल सकता है, लेकिन बच्चों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी हमेशा एक जैसी रहेगी।
जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। टीवी इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। माही विज अब टीवी पर लगभग 9 साल बाद वापसी कर रही हैं, जबकि जय भानुशाली कई शो होस्ट करने के बाद इन दिनों विदेश में यात्रा कर रहे हैं।
माही और जय दोनों ने यह भी कहा कि वे अलग होने के बावजूद अच्छे दोस्त बने रहेंगे। वे हर परिस्थिति में एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे और बच्चों की भलाई को हमेशा प्राथमिकता देंगे।