ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : हाथी ने घर में घुसकर किया हमला, 4 लोगों की मौत; मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। दंतैल हाथी ने शुक्रवार रात रिहायशी इलाके में घुसने के बाद 4 लोगों को कुचलकर मार डाला। मरने वालों में बच्चा समेत एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं, जबकि एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है। पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया का है। वहीं मामला सामने आने के बाद वन विभाग भी अलर्ट हो गया है।

घर में सो रहे लोगों पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, घटना बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया इलाके की है। हाथी ने शुक्रवार देर रात 12 बजे हमला किया। हाथी ने घर भी तोड़ दिया। गांव के रामकेश्वर सोनी और उनका परिवार गहरी नींद में था। तभी उसने अचानक हमला कर दिया, घर में सो रहे बाप-बेटी और चाचा को हाथी ने कुचलकर मार डाला। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला एक युवक बाहर निकला तो हाथी ने उस पर भी हमला कर दिया और सूंड से उठाकर पटक दिया।

मृतकों में रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रवीता सोनी (9 वर्ष), रामकेश्वर का भाई अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल हैं।

जंगल में घूम रहे हाथी

DFO जितेंद उपाध्याय ने बताया कि, वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिस दंतैल हाथी ने हमला किया है, इसकी घर तोड़ना और इंसानों पर हमला करने की आदत हो गई है। वन विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है इस क्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा दल घूम रहा है। जशपुर जिले के चार वन परिक्षेत्र में फिलहाल 38 हाथी घूम रहे हैं, इनमें सभी हाथी दंतैल हैं। इस हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है, आगे भी उनकी मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के जशपुर में जंगली हाथी का कहर, दो भाइयों को उतारा मौत के घाट

संबंधित खबरें...

Back to top button