
भोपाल। सोशल मीडिया पर रतलाम के जावरा तहसील के एसडीएम अनिल भाना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम किसानों को गालियां देते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता के मामले में दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से कहा है कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं, मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम ने किसानों से कहा- मैं तो 25 गालियां दूंगा
सोशल मीडिया पर रतलाम के जावरा तहसील के एसडीएम अनिल भाना का वीडियो मंगलवार को सामने आया था। वीडियो में एसडीएम किसानों को गालियां देते नजर आ रहे हैं। किसानों ने जब उनको गालियां देने से मना किया तो उन्होंने कहा, मैं तो 25 गालियां दूंगा।
#भोपाल : रतलाम जिले के जावरा SDM #अनिल_भाना को जिला मुख्यालय किया अटैच, सीएम #डॉ_मोहन_यादव ने कहा – ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। MP की जनता से इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। #Bhopal #Ratlam #SDMTransfer @DrMohanYadav51 @BJP4MP #MPNews… pic.twitter.com/7ixuScKTqg
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 7, 2024
बता दें, बड़ायला चौरासी में रतलाम-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके लिए रेलवे ने 27 किसानों की जमीन अधिग्रहण की है। किसानों ने ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर काम रुकवा दिया। इसके चलते सूचना पर एसडीएम अनिल भाना भी वहां पहुंचे। पहले तो एसडीएम ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी। एसडीएम ने कहा कि मैं 25 गालियां दूंगा। मुझ से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। एसडीएम ने एक किसान को धमकी भरे लहजे में कहा कि समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।
ये भी पढ़ें- महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले SDM पर गिरी गाज, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि
ये भी पढ़ें- SDM की दादागिरी पर कार्रवाई : CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर निलंबित, युवकों से की थी मारपीट