Mithilesh Yadav
2 Nov 2025
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शांति नगर निवासी 48 वर्षीय ड्राइवर शिवनारायण गढ़ेवाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे नैला रोड स्थित नवरंग होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे। अचानक जमीन पर गिरने की पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, रविवार 17 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे शिवनारायण नवरंग होटल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, अचानक वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद होटल स्टाफ और अन्य लोग तुरंत उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही शिवनारायण को सीने में दर्द की शिकायत थी। इसके बावजूद उन्होंने इसे हल्के में लिया और काम पर निकल गए। परिजनों का कहना है कि अगर वे सुबह ही अस्पताल चले जाते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिवनारायण लंबे समय से ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। इन्हीं कारणों से उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।