
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं चार अन्य सैनिक घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुंछ के शाहसितार इलाके में 4 आतंकियों ने सनाई टॉप जा रही सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों पर फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। वहीं एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
हमले में पांच जवान हुए थे घायल
जानकारी के मुताबिक, हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में शनिवार (4 मई) शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ। सुरक्षाबलों की दो गाड़ियां सनाई टॉप जा रहीं थीं। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। तभी पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने गाड़ियों पर फायरिंग कर दी। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। वहीं एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
#WATCH | J&K: Morning visuals of tight security checking by Indian Army personnel in the Poonch district.
An Indian Air Force vehicle convoy was attacked by terrorists in the Poonch district.
One of the five Indian Air Force soldiers injured in the terrorist attack has… pic.twitter.com/SYoeTFgwVi
— ANI (@ANI) May 5, 2024
लश्कर ने कराया हमला!
आतंकियों ने 21 दिसंबर 2023 को भी सुरनकोट में सेना के काफिले पर हमला किया था। जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगी थीं। इसकी जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी की थी। अधिकारियों को शक है कि, शनिवार शाम हुए हमले में भी PAFF का ही हाथ है। PAFF लश्कर-ए-तैयबा की ही शाखा है।
वायुसेना का बयान
भारतीय वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायुसैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान भारतीय वायुसेना के पांच कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।’
12 दिन में दूसरा आतंकी हमला
22 अप्रैल : अज्ञात आतंकियों की गोलीबारी में 40 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई थी। मोहम्मद राजिक का भाई टेरिटोरियल आर्मी में था। थानामंडी के शाहदरा शरीफ इलाके में गोलीबारी की गई थी।
12 जनवरी : आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें किसी के भी घायल या मरने की खबर नहीं आई थी।
30 महीने… 6 वारदात, 22 जवान शहीद
पुंछ में पिछले 30 महीनों में आतंकियों की ओर से हमले की यह छठी घटना है। 2021 से शुरु हुई घटनाओं में अब तक 22 जवान शहीद हो चुके हैं। इन घटनाओं में कई जवान घायल भी हुए हैं।
11 अक्टूबर 2021 : चमरेड इलाके में घात लगाकर जवानों पर हमला, जेसीओ समेत पांच जवान शहीद
20 अक्टूबर 2021 : भाटादूड़िया में सर्च ऑपरेशन के दौरान हमले में छह जवान शहीद। डेढ़ माह तक जम्मू-पुंछ हाईवे को बंद कर तलाशी अभियान चलाया गया।
20 अप्रैल 2023: भाटादूड़िया इलाके में सैन्य वाहन को घेरकर पहले ग्रेनेड से हमला, फिर गोलाबारी की गई। इसमें पांच जवान शहीद हुए।
21 दिसंबर 2023 : डेरा की गली सावनी इलाके में घात लगाकर सैन्य वाहनों में किए गए हमले में पांच जवान शहीद और दो घायल हो गए।
12 जनवरी 2024 : कृष्णाघाटी के दराती में सैन्य वाहनों पर फायरिंग, नुकसान नहीं
4 मई 2024 : पुंछ के सुरनकोट इलाके में सैन्य वाहनों पर हमला, एयरफोर्स का एक जवान शहीद। चार जवान घायल।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर किया हमला, 5 जवान घायल
3 Comments