ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर किया हमला, 5 जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक वाहन सहित सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक यह हमला शाम को शशिधर के पास हुआ जब सुरक्षाबलों के वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे।

इस हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को इलाके में भेजा गया है और आतंकवादियों का पता लगाने तथा उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है।

गोलियां के निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर दिखाई दे रहे।

इलाके में घेराबंदी कर शुरू की तलाशी

स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है।

महाराष्ट्र के सांगली में सेना के हेलिकॉप्टर ने की आपात लैंडिंग

सांगली। भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर ने शनिवार को सांगली जिले के मिराज तहसील के एरंडोली गांव के एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग की। हेलिकॉप्टर के आपातकालीन लैंडिंग की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीन जवानों के साथ सेना के एक बड़े हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण जान्हवी देवी मंदिर के सामने एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई।

हेलिकॉप्टर सेना के जवानों को चिकित्सा सामग्री सहित रसद प्रदान करने के लिए नासिक से बेंगलुरु जा रहा था, तभी अचानक से हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसे खेत में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। हेलिकॉप्टर अचानक खेत में उतरने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दर्शकों को तितर-बितर किया। हेलिकॉप्टर की खराबी को ठीक करने के लिए नासिक से सेना की एक टीम रवाना हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button