ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आतंकी घिरे; 3 दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन लगातार जारी है। राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। ये आतंकवादी जैश संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जुथाना के अंबा नाल इलाके में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि, ये आतंकी उज्ज दरिया के रास्ते सुफैन से होकर इलाके में पहुंचे थे।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, जिससे आतंकियों के भागने की संभावना ना रहे। फायरिंग दोनों ओर से जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

कठुआ में 2 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले सोमवार (24 मार्च) को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को बंधक बना लिया था। हालांकि, मौका मिलते ही तीनों आतंकी के चंगुल से भागने में सफल रहे। इस घटना में बच्ची को मामूली चोटें आई थीं। हालांकि, उस मुठभेड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे थे।

कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

लगातार आतंकी गतिविधियों के कारण जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले के एलओसी से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे। इस ऑपरेशन में एक सैनिक भी घायल हुआ था।

हाल ही में हुई आतंकी घटनाएं

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।

17 मार्च: कुपवाड़ा जिले के खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था, जबकि एक जवान घायल हुआ था।

16 फरवरी: पुंछ सेक्टर में LoC पर स्नाइपर फायरिंग में एक भारतीय जवान घायल हो गया था।

13 फरवरी: पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में गोलीबारी की खबरें आई थीं, हालांकि भारतीय सेना ने इसका खंडन किया था।

11 फरवरी: अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए थे।

4 फरवरी: भारतीय सेना ने पुंछ जिले में LoC के पास 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था।

19 जनवरी: सोपोर में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था।

14 जनवरी: राजौरी जिले में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में 6 जवान घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ : सेना का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी, एक लड़की घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button