जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चोर भी बड़े नायाब तरीके से हाथ साफ करते हैं। कभी गले मिलकर तो कभी लोगों को उलझाकर रुपए पॉकेट मार देते हैं। मंगलवार को जबलपुर में बाइकर्स गैंग के बदमाश ने जीप सवार को उलझाने के लिए अजीब प्लान बनाया। जानबूझकर जीप पर थूका तो ड्राइवर दौड़कर पीछा करने लगा। इसी बीच, दूसरा बदमाश जीप की सीट पर रखा एक लाख रुपए से भरा बैग उठाकर भाग गया। जब ड्राइवर लौटा तो बैग गायब मिला। मामला शहपुरा इलाके का है। पुलिस से शिकायत की गई है।
शहपुरा थाना प्रभारी प्रियंका केवट के मुताबिक, फुलर निवासी जीवन सिंह लोधी (72) ने भाई किरण सिंह लोधी, बहू अंजना बाई के शहपुरा स्थित बैंक खाते से 1.50 लाख रुपए निकाले। इसके बाद सभी खुली जीप से निकले और डीजल भरवाने के लिए 50 हजार रुपए जेब में रख लिए। उनके साथ जीप में पीछे गांव के दो अन्य लोग भी सवार हो गए थे।
भोपाल में कांग्रेस की रैली में चोरों की चांदी, 7 लाख के मोबाइल और 22 हजार रुपए जेब से उड़ाए
बाइक सवार को डांटने के लिए जीप से उतरे, तभी घटना
जीवन सिंह का कहना था कि रास्ते में बरमबाबा पर एक दुकान पर रुककर सभी चाय पीने लगे। वह ड्राइवर सीट पर बैठे थे। उनके बगल में एक लाख रुपए से भरा बैग रखा था। शाम करीब 5.15 बजे बाइक सवार एक युवक आया और उसकी जीप पर जानबूझकर थूकने लगा। यह देखकर जीवन ने डांटा और जीप से उतरकर कुछ दूरी तक पीछे भी दौड़े।
ग्वालियर में चोरी के इरादे से घर में घुसा था साढ़ू भाई का लड़का, मौसा-मौसी और ममेरी बहन ने देखा तो तीनों को मार डाला
खितौला में भी एक शिक्षक के बैग से रुपए गायब हो गए थे
इस बीच, गैंग का दूसरा बदमाश जीप की सीट पर रखा रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। जब जीवन वापस लौटे तो बैग गायब मिला। शोर सुनकर चाय की दुकान पर मौजूद उनके भाई और गांव के लोग भी पहुंच गए। गायब बैग में पांच पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक लाख रुपए थे। शहपुरा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया। इससे पहले खितौला में शिक्षक का बैग भी इसी तरह गायब हो गया था। उसमें भी 90 हजार रुपए थे।