भोपाल में IT की रेड : पान मसाला कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी, आय छुपाने के आरोप में जांच शुरू
Publish Date: 11 Mar 2025, 6:13 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। आयकर विभाग ने गोविंदपुरा स्थित एक पान मसाला कंपनी पर इनकम टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की है। यह फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा के सेक्टर-डी में 11बी में स्थित कायपान (KAIPAN) पान प्रोडक्ट लिमिटेड की है, जिसे वैभव पांडे और शेख मोहम्मद आरिफ संचालित करते हैं।
आय छिपाने के लिए बिलों में गड़बड़ी
सूत्रों के अनुसार, इस फैक्ट्री में राजश्री गुटखा और अन्य पान मसाले तैयार किए जाते हैं। जांच में पता चला है कि संचालकों द्वारा बिलों में गड़बड़ी कर कंपनी की वास्तविक आय को छिपाया जा रहा था। इसी कारण आयकर विभाग की टीम मंगलवार दोपहर बाद इस प्रतिष्ठान पर पहुंची और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की।
आयकर विभाग की गहन जांच
आयकर अफसरों की टीम फैक्ट्री के दफ्तर में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कितने वर्षों से कर चोरी हो रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
5 साल पहले भी हो चुकी है जांच
यह पहला मौका नहीं है जब इस फैक्ट्री की जांच हुई हो। पांच साल पहले खाद्य और सुरक्षा प्रशासन की टीम ने भी इस प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। उस समय राजश्री गुटखा और अन्य उत्पादों में मिलावट के मामले सामने आए थे। इसके बाद संचालकों को नोटिस जारी किया गया था।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More