
इस्लामाबाद। ईरानी हमलों के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान मीडिया ने दावा किया है कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को उसने ईरान पर एयरस्ट्राइक की है। ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर यह हमले किए गए हैं। पाक विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया।
ईरान का दावा- 7 लोगों की हुई मौत
ईरान ने पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने इस हवाई हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत की बात कबूली है। यह मिसाइल हमला ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर हुआ है।
‘ऑपरेशन मार्ग बर सर्माचार’ के तहत की स्ट्राइक
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा- हमने ‘ऑपरेशन मार्ग बर सर्माचार’ के तहत कई आतंकवादियों को मार गिराया और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया है। ईरान में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुद को सर्माचार कहते हैं। पाकिस्तान ने आगे कहा- हमने सर्माचारों को लेकर ईरान को कई सबूत सौंपे थे। ये आतंकवादी निर्दोष पाकिस्तानियों का खून बहाते हैं। हमने सबूतों के आधार पर कार्रवाई की है। देखें वीडियो
ईरान ने पाकिस्तान पर ड्रोन से किए थे हमले
ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में मिसाइल दागकर बलूच आतंकियों के ठिकानों मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे। ईरान ने दावा किया था कि, उसने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में जैश अल-अदल के दो घर तबाह हो गए और उसके परिवार के सदस्य के हताहत होने की जानकारी भी सामने आई थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ था। पाकिस्तान ने ईरान के इस हमले को अवैध करार देते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने ईरान पर जवाबी हमला किया।
One Comment