अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Iran Air Strike : PAK में एयर स्ट्राइक पर ईरान का दावा, आतंकी ठिकाने किए तबाह; पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

इंटरनेशनल डेस्क। ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में मिसाइल दागकर बलूच आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। ईरान ने दावा किया है कि, उसने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में जैश अल-अदल के दो घर तबाह हो गए और उसके परिवार के सदस्य के हताहत होने की जानकारी भी सामने आई है। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाने लगा है। पाकिस्तान ने ईरान के इस हमले को अवैध करार देते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा है : पाक विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ईरान की एयर स्ट्राइक में दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ईरान ने हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हम इस एयर स्ट्राइक की कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हम स्वीकार नहीं करेंगे। ईरान को मालूम होना चाहिए कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पाकिस्तान हमेशा कहता है कि, आतंकवाद सभी देशों के लिए एक खतरा है। हमें इसके लिए मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए। एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी के लक्षण नहीं है।

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने दी जानकारी

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि, ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 50 किलोमीटर अंदर घुसकर कार्रवाई की है। इस हमले में उन्होंने बलूचिस्तान के पंजगुर जिले की एक मस्जिद को भी नष्ट कर दिया।

2012 में हुआ था जैश अल-अदल का गठन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैश अल-अदल का गठन 2012 में हुआ था, जिसे ईरान आतंकवादी संगठन मानता है। इसी वजह से ईरान ने यहां हमला किया है। पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले भी किए हैं। दिसंबर में जैश अल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

एक दिन पहले इराक-सीरिया पर भी हमला

एक दिन पहले, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इजरायल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। हमले में चार लोगों की मौत हो हुई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें – Iran-Israel Conflict : ईरान ने इराक पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइल, मोसाद के मुख्यालय को बनाया टारगेट; 40KM तक सुनी गई धमाके की आवाज, 4 की मौत; 6 घायल, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button