क्रिकेटखेल

आरसीबी के खिलाफ इंदौर के अय्यर ने खेली जिताऊ पारी, मुकाबले के बाद कोहली ने दिए बैटिंग टिप्स

नई दिल्ली। आईपीएल के 14 सीजन के दूसरे फेज में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरु से हुआ। इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इंदौर के वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की ओर से डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पर 41 रन जड़ दिए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा। वेंकटेश की इस पारी की बदौलत केकेआर ने आसीबी को 9 विकेट से हराया।

इस मुकाबले के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने वेंकटेश अय्यर को बैटिंग टिप्स दिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वेंकटेश ने आरसीबी कप्तान विराट के पास पुल शॉट खेलने को लेकर सवाल पूछा। कोहली ने उन्हें पुल शॉट कैसे खेला जाता है उसके बारे में बताया। विराट की इस दरियादिली की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

केकेआर ने जीता मुकाबला

सोमवार को आईपीएल-14 का 31वां मुकाबला अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। केकेआर को मैच जीतने के लिए 93 रनों की जरूरत थी। इस लक्ष्य को केकेआर ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 48 और वेंक्टेश ने 41 रनों की पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की की आरसीबी के विरुद्ध यह सबसे बड़ी जीत है।

बीकॉम के छात्र रहे हैं अय्यर

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर निवासी अय्यर बीकॉम के छात्र रहे हैं। वह सीए की तैयारी करने में लगे थे। चार्टेड अकाउंट की प्रवेश परीक्षा पास करने के बावजूद क्रिकेट को जारी रखने के लिए उन्होंने सीए को छोड़ दिया। तब तक वह मध्यप्रदेश के लिए टी-20 और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके थे और राज्य की अंडर 23 टीम के कप्तान थे। वेंकटेश ने बताया कि मैने सीए छोड़कर फाइनेंस में एमबीए करना उचित समझा। मैंने कई परीक्षाएं दीं और मेरा सौभाग्य था कि मैं ऐसे कॉलेज गया जहां पढ़ाई भी अच्छी थी और मैं क्रिकेट खेलना भी जारी रख पाया।

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

अय्यर साल 2015 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन 2020-21 के सत्र में उन्होंने करिश्मा कर दिया था। टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 75.66 की औसत से सबसे ज्यादा 227 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 402 रन स्कोर किए। जिनमें उनका पंजाब के विरुद्ध 146 गेंदों पर बनाए 198 रनों की पारी शामिल थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button