ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, पूरी दुनिया में हो रही अमेरिकी राष्ट्रपति की निंदा, यूक्रेन के सपोर्ट में उतरे कई यूरोपीय देश
जब भी जेलेंस्की शांति चाहें, वो बात करने के लिए आ सकते हैं- ट्रंप
Publish Date: 1 Mar 2025, 11:59 AM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को वाइट हाउस में मुलाकात हुई। ये मुलाकात अचानक बहस में बदल गई। इसके बाद नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली SUV में बैठकर होटल के लिए निकल गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रम्प ने उन्हें वहां से निकलने को कहा।
बता दे कि दोनों के बीच ये बातचीत करीब 50 मिनट तक चली। इस दौरान ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की, तीनों मौजूद थे। लगभग 30 मिनट तक अच्छी चली, लेकिन उसके बाद उनकी ये एक बहस में बदल गई। दोनों एक दूसरे पर उंगली तक उठाते नजर आए।
अमेरिका ने लगाए कई तीखे आरोप
अमेरिका ने जेलेंस्की पर कई तीखे आरोप भी लगाए। ट्रम्प ने कहा कि ‘जेलेंस्की तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।’ कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि ‘आप या तो सौदा कर लें या फिर हम बाहर हो जाएंगे।’ दरअसल, दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील भी होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई।
यूक्रेन के सपोर्ट में आए कई देश
अमेरिका और यूक्रेन के बीच हुई बहस के बाद कई देश जेलेंस्की के सपोर्ट में आ गए हैं। स्लोवेनिया, बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, यूके, नीदरलैंड, फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी, स्पेन समेत कई अन्य देश भी शामिल है।
बहस के बाद दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया
इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ बातें कही है।
ट्रम्प ने एक्स सोशल पर लिखा-
- 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत अहम बैठक हुई। हमने ऐसी बातें जानीं, जो दबाव भरी चर्चा के बिना कभी समझ में नहीं आती। कितनी हैरानी की बात है कि भावनाओं के बीच क्या-क्या सामने आता है। मुझे यह समझ आया है कि अगर अमेरिका शांति लाने की कोशिश करता रहा, तो राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं होंगे। क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा देती है। मैं कोई फायदा नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं। जेलेंस्की ने अमेरिका के सम्मानित ओवल ऑफिस में ही अमेरिका का अपमान किया। वे तब वापस आ सकते हैं, जब वास्तव में शांति के लिए तैयार हों।’
वहीं जेलेंस्की बोले-
- 'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति का, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें- Trump-Zelensky Clash: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में आई दरार