इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मुंहबोले भाई ने बहन के साथ की लूट की वारदात, महिला के घर में घुसकर मारपीट कर सोने के आभूषण लेकर हुआ फरार

इंदौर। शहर की सेंट्रल कोतवाली थाने में रहने वाली महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती  कराया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका एक मुंहबोला भाई है, जो कि लंबे समय से उससे मिलने आता रहता है। सोमवार सुबह जब उसका भाई मिलने आया तो महिला घर पर अकेली थी, इस दौरान मौका देखकर उसने महिला के साथ मारपीट की और घर में रखे सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। घायल महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी वेदेन्द्र कुशवाह ने बताया कि घटना वाले दिन उसका मुंहबोला भाई प्रह्लाद घर आया और महिला के साथ मारपीट कर उसे सोने के कड़े और सोने की चेन को लूटकर ले गया था। महिला को इस घटना में गंभीर चोटें लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस को दिए बयान के बाद पुलिस ने आरोपी मुंहबोले भाई को गिरफ्तार किया है।

फरियादी महिला मजरुहा पति ताहिर अंसारी ने पुलिस को बताया कि प्रह्लाद प्रजापति उसके घर लम्बे समय से आता-जाता था। प्रह्लाद इलाके में मजदूरी का काम करता था। वह महिला को अपनी बहन कहता था, इसलिए आरोपी प्रह्लाद को महिला घर में आने से नहीं रोकती थी। 18 तारीख को वह घर पर आया, बातों-बातों में प्रह्लाद ने मजरुहा अंसारी से घर में उसे अकेला देख मारपीट कर दी। उसके सोने के गहनों को छीना। जिसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद महिला ने इस पूरी घटना को लेकर शिकायत की, जिसके बाद आरोपी प्रह्लाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : सेंट्रल जेल के कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद था

संबंधित खबरें...

Back to top button