Naresh Bhagoria
15 Dec 2025
इंदौर में जानलेवा सिंथेटिक (नायलॉन) मांझे के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एमजी रोड थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला और काछी मोहल्ला में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छापेमारी कर महिलाओं समेत पांच दुकानदारों को पकड़ा, जिनकी दुकानों से हाथ से न टूटने वाला खतरनाक सिंथेटिक मांझा बेचा जा रहा था। इस मांझे से इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की जान पर सीधा खतरा बना रहता है।
टीआई विजयसिंह सिसोदिया के अनुसार, मेवाती मोहल्ला से अयान मेव, नफीसा मेव, शकीला बी और तबस्सुम को पकड़ा गया, जबकि काछी मोहल्ला से मेहराब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि दुकानों पर मिक्स नायलॉन का मांझा बेचा जा रहा था, जिसे आम बोलचाल में सिंथेटिक मांझा कहा जाता है। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 के तहत केस दर्ज किया गया है।
चार दुकानदारों को जिलाबदर नोटिस, मोहल्ले में मुनादी
पुलिस ने कार्रवाई को यहीं नहीं रोका। चार दुकानदारों के खिलाफ जिलाबदर की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। मेवाती मोहल्ला में पुलिस ने मुनादी कराकर साफ चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार का मांझा बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अब इन दुकानों पर केवल पतंगें ही बिकेंगी। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले पकड़े जा चुके आरोपी, गोदाम और दुकान सील
इससे पहले भी पुलिस शोएब, समीर, शफीक और शरीफ को चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ चुकी है। इनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित है और कोर्ट से नोटिस भी जारी हो चुके हैं। पुलिस ने समीर का गोदाम और शरीफ की दुकान सील कर दी है, ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।