
इंदौर। शहर के विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मेघदूत गार्डन के सामने स्कीम नंबर 54 की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क धंसने से वहां लगभग चार फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय सड़क पर कोई वाहन मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पानी के रिसाव से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय रहवासियों के अनुसार, जिस स्थान पर सड़क धंसी थी, वहां सुबह से ही पानी का रिसाव देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि सड़क के नीचे से गुजर रही किसी पाइपलाइन में लीकेज हुआ, जिससे मिट्टी बैठने लगी और धीरे-धीरे सड़क भी धंस गई। नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
सड़क के बीचोंबीच बने इस गड्ढे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां बैरिकेड्स लगा दिए ताकि कोई वाहन चालक अनजाने में गड्ढे में न गिर जाए। चार पहिया वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है ताकि सड़क का अन्य हिस्सा भी भार के कारण न धंसे।
मौके पर पहुंचे जनकार्य समिति प्रभारी
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौर घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे को भरवाने का काम तुरंत शुरू करवाया। उन्होंने इंजीनियरों को मौके पर ही जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क के नीचे से गुजर रही लाइनों की समुचित जांच कराने का आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़ें- अमेरिका की फ्लाइट में भारतीय युवक ने सहयात्री का दबाया गला, मारपीट के आरोप में मियामी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी