इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन: प्रदेश के प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग एग्जीबिशन में हैं SUV से लेकर बुलडोजर तक ये लक्जरी कारें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। कोविड महामारी के कारण देश में चार साल बाद 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग एग्जीबिशन भी लगी है। एग्जीबिशन में साड़ियों से लेकर गाड़ियों, फसलों सहित कई चीजों के स्टाल लगाए गए हैं।

एग्जीबिशन में पिथमपुर की मैन्युफैक्चरिंग कंपैक्ट और लोडर बैकहो को डिस्प्ले किया गया। इसका स्टार्टिंग प्राइस 32 लाख है।

कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि, यह मशीन 80 देशों को एक्सपोर्ट होती है। कंपनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर भी बनाती है।

प्रदर्शनी में उत्पादकों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान।

Eicher की ई-बस Yash की मैन्युफैक्चरिंग पीथमपुर में होती है। 34 सीटर इस बस की कीमत 1.14 करोड़ है।

फोर्स मोटर्स की यह 4×4 SUV है। इसका निर्माण भी मध्य प्रदेश के पीथमपुर में होता है। प्रदेश में इसकी कीमत 18 लाख से शुरू है।

बता दें कि, महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली है यह SUV अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई थी। जिसे लगातार अपग्रेड किया गया है।

सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत

इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन: विदेश से आए प्रवासियों ने दिए सुझाव, बोले- छोटे बिजनेस लाते हैं बढ़े निवेश

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- हम भारत के सबसे स्वच्छ शहर में हैं, CM ने समझाया न्यूटन का नियम

बैठक में होगी प्रदेश के मिलेट्स की ब्रांडिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button