इंदौरमध्य प्रदेश

Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन का आयोजन 8, 9 और 10 जनवरी को किया जाएगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेश मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं।

इस सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर को खासतौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। ये दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी तक होंगे।

सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत

इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। इस सम्मेलन में वे मेहमानों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कई फीट लंबा मंच बनाया जा रहा है। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे। भोजन में बनने वाले व्यंजन पहले से ही तय हो चुके हैं। इनमें मोटे अनाज से बने मालवा के व्यंजन भी शामिल होंगे।

शहर में दीवारों पर बनाई खूबसूरत पेंटिंग।

दीवारों पर बनाई खूबसूरत पेंटिंग

पीएम मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों और अन्य को इंदौर आने का आमंत्रण दिया गया है। बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भी स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सम्मेलन का इंतजाम बेहद खास होने चाहिए। इसके लिए अब इंदौर शहर सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है। दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग की गई हैं। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।

प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू

इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह छह प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे। विमानतल पर मॉरीशस से आए दंपति सहित छह प्रवासियों का स्वागत पारंपरिक मालवी पगड़ी पहनाकर किया गया। स्वागत सत्कार से मॉरीशस के दंपति अभिभूत हो गए।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

एनआरआई गुरु मित्रा सच्चू का जन्म मॉरीशस में 1954 में हुआ। पिता किसान थे। गुरु मित्रा सच्चू बताते हैं कि उनके दादा मॉरीशस आए थे। पिताजी का जन्म भी मॉरीशस में ही हुआ था। उन्होंने कहा कि यहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस की बहुत सहायता की। पीएम मोदी पॉलिटिशियन नहीं हैं, मैं कहूंगा कि वो एक संन्यासी हैं। उनका रूप संन्यासी की तरह लगता है। मोदी जैसे प्रधानमंत्री अगर मॉरीशस में मिलेंगे तो सब ठीक हो जाएगा।

बैठक में होगी MP के मिलेट्स की ब्रांडिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button