इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News: कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से 35 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

इंदौर। लसूड़िया इलाके में चाकू की नोक पर 35 लाख की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी ऑफिस से रुपए लेकर कंपनी संचालक के घर देने जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस इस केस की पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों संदिग्ध लुटेरे जाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं। फिलहाल पुलिस कंपनी के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

बाइक अड़ाई, बैग छीना और भाग गए

लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना स्कीम नंबर 114 की बताई जा रही है। यहां रहने वाले रणवीर सिंह देवकला कंस्ट्रक्शन के नाम से सड़क निर्माण का ठेका लेते हैं। कंपनी का ऑफिस स्कीम नंबर 78 में है, जबकि कंपनी के संचालक का घर स्कीम नंबर 114 में है। शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी को ऑफिस से रुपए लेकर घर पर रखने के लिए रणवीर ने भेजा था। जब ये कर्मचारी अपनी बाइक से रुपयों से भरा बैग लेकर घर की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल कर्मचारी की बाइक के सामने अड़ा दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामला दिन दहाड़े 35 लाख की बड़ी रकम की लूट का था, लिहाजा पुलिस के आला अफसर भी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बाइक पर सवार होकर भागते दिखे हैं।

करीबी पर ही वारदात का शक

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक इस केस की पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जी रही है। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस वारदात में किसी हथियार का उपयोग नहीं किया गया और केवल बाइक अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर नकाबपोश फरार हुए हैं, लिहाजा ये वारदात किसी करीबी के द्वारा भी अंजाम दी जा सकती है। फिलहाल पुलिस हर एक एंगल से पड़ताल कर रही है और जल्द ही इस केस को सुलझाने का दावा कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button