इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

INDORE NEWS: थाने में ही 10 हजार की रिश्वत ले रहा आरक्षक ट्रैप, मां को बेटे की कस्टडी दिलाने के लिए मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

इंदौर। बाणगंगा पुलिस स्टेशन में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने थाने में ही रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। मामला शुक्रवार का है। पुलिस आरक्षक ने जैसे ही महिला से रिश्वत की रकम ली, वैसे ही पास में सादा कपड़ों में तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरक्षक के खिलाफ 1 जुलाई से लागू हुई भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप में फंसे आरक्षक का नाम हरिसिंह गुर्जर है।

बेटे की कस्टडी दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 साल की रजनी जाटव शहर के शीतल नगर इलाके में रहती हैं और उन्होंने आरक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। लोकायुक्त पुलिस के अफसरों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रजनी के पति पवन का निधन 2021 में एक रोड एक्सीडेंट के दौरान हो गया था। पति की मौत के बाद सास-ससुर के साथ पारिवारिक विवाद होने पर वह अपने मायके में रहने लगी। इस विवाद के दौरान महिला के सास-ससुर ने महिला के बेटे को अपने पास रख लिया। महिला ने अपने बेटे की कस्टडी दिलाने के लिए कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद SDM मल्हारगंज ने जांच के बाद पुत्र की कस्टडी महिला को दिलाने के लिए बाणगंगा थाने से सास-ससुर के नाम सम्मन जारी किया। महिला ने जब थाने जाकर सम्मन की तामील होने की जानकारी ली तो आरक्षक हरिसिंह गुर्जर ने सम्मन तामील करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की।

लोकायुक्त पुलिस ने बिछाय़ा जाल

लोकायुक्त पुलिस ने महिला की शिकायत का सत्यापन किया। प्रारंभिक स्तर पर शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे नोट लेकर महिला को आरक्षक हरिसिंह गुर्जर के पास भेजा। जैसे ही थाना परिसर में आरक्षक ने महिला से नोट लिए, आस-पास मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – MP NEWS: बीजेपी संगठन में बदलाव, डॉ. महेंद्र सिंह नए प्रभारी, सह प्रभारी होंगे सतीश उपाध्याय, मुरलीधर राव की छुट्टी

संबंधित खबरें...

Back to top button