इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : लोन चुकाने के लिए एटीएम लूटने की कोशिश, पुलिस ने की नाकाम, 5 गिरफ्तार, बीटेक पास इंजीनियर ने रची थी साजिश

इंदौर। कर्ज से परेशान मैकेनिकल इंजीनियर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम लूटने की योजना बनाई। इस प्लान को सफल बनाने के लिए बीटेक पास इस इंजीनियर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम लूटने के वीडियो भी देखे। आखिरकार इस गिरोह ने गैस कटर और अन्य औजारों का उपयोग करके एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी योजना फेल हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्ज उतारने के लिए अपराध की राह पर उतरे

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल वर्मा मास्टरमाइंड है, जो बीटेक पास मैकेनिकल इंजीनियर है। उसने विनोद और अखिलेश के साथ ही दो अन्य आरोपियों को इस योजना में शामिल किया और गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर और अन्य औजारों की मदद से सांवेर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम को तोड़ने का प्लान बनाया। असल में विशाल ने बैंक से लोन ले रखा था और इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने एटीएम लूट की योजना बनाई।

पुलिस की चुप्पी से फेल हो गई लुटेरों की प्लानिंग

विशाल के साथी विनोद पर भी कर्ज था। विनोद फिलहाल एक निजी बैंक में काम करता है और भोपाल के बरकतउल्लाह विवि में बीबीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। लिहाजा इन्होंने सोशल मीडिया पर एटीएम लूट के वीडियो देखकर इसे ही शिकार बनाने की योजना को अंजाम देने का फैसला लिया। इसके लिए इन्होंने उस एटीएम का चुनाव किया जो शहर से दूर हो, रात के समय सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता हो और आवाजाही भी कम होती है। एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा के मुताबिक, पहले इन लोगों ने 6 जून को सांवेर रोड पर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया।

पुलिस को जब इसकी सूचना मिल गई तो पुलिस ने इस गिरोह को बेनकाब करने का प्लान बनाया। पुलिस को एटीएम से फुटेज मिल गए थे लेकिन पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध ली। इसके बाद रविवार देर रात ये आरोपी फिर से इसी एटीएम को काटने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस सतर्क थी, लिहाजा एटीएम तोड़ते समय ही पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके दो साथी इस दौरान मौके से भाग निकले, जिन्हें पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया।

लूट के पैसों के लिए गाड़ी भी किराए पर ली

विशाल ने अपने स्कूल के समय के दोस्त अखिलेश को भी इस योजना में पार्टनर बनाया। इसके साथ ही विनोद सूर्यवंशी भी इस प्लान में साथ हो गया, जो शुजालपुर का निवासी है और विशाल के साथ पहले किसी कंपनी में काम कर चुका है। एटीएम काटने के बाद मिली रकम को ले जाने के लिए इन शातिरों ने एक गाड़ी भी किराए पर ली थी। यह भी पुलिस ने जब्त कर ली है। विशालके पास से एक दर्जन क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर के बहुचर्चित पिगडंबर हत्याकांड में 2 दोषियों को फांसी, अपहरण कर मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती

संबंधित खबरें...

Back to top button