इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चार दिन में दूसरी बार होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

इंदौर। होल्कर स्टेडियम को चार दिन के भीतर दोबारा धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें बम प्लांट करने और बड़े धमाके की बात कही गई है। इस ईमेल से शहर में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सघन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस

सोमवार सुबह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक अधिकारी को ईमेल के माध्यम से यह धमकी मिली। उन्होंने तुरंत तुकोगंज थाने को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मेल में लिखा गया था कि स्टेडियम में बम रखा गया है और जल्द ही धमाका होगा। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पूरी जांच के बाद भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

चार दिन पहले भी आई थी इसी तरह की धमकी

9 मई को भी एमपीसीए को ऐसा ही एक मेल मिला था, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। उस मेल में पाकिस्तान से पंगा न लेने की बात लिखी गई थी और कहा गया था कि देशभर में पाकिस्तान के स्लीपर सेल सक्रिय हैं। उस समय भी पुलिस ने स्टेडियम की बारीकी से जांच की थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

बॉम्बे अस्पताल और पीएनबी को भी मिले धमकी भरे मेल

केवल होल्कर स्टेडियम ही नहीं, बल्कि इंदौर के बॉम्बे अस्पताल को भी शनिवार को ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला था। प्रशासनिक अधिकारी पाराशर ने लसूडिया पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में जांच करवाई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। वहीं, कुछ दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला था, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धमकी भरे मेलों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी मेल की लोकेशन, आईपी एड्रेस और स्रोत की पहचान में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस इन मेल्स को शरारती तत्वों की हरकत मान रही है, लेकिन किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor और भारत-पाक DGMO स्तर की वार्ता पर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की Press Briefing… देखें LIVE

संबंधित खबरें...

Back to top button