
इंदौर। इंदौर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा पहली बार आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को डेली कॉलेज परिसर में हुआ। यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जिसमें इंदौर जिले के विभिन्न इंटर स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करीब 550 विद्यार्थियों ने अपनी निशानेबाजी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
13 वर्षीय श्रीहान नागले ने जीता सिल्वर
इस प्रतियोगिता में विहान कुमरावत को गोल्ड मिला तो वहीं 13 वर्षीय श्रीहान नागले ने सिल्वर मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के शूटर श्रीहान नागले ने अपनी सूझबूझ, एकाग्रता और कठिन परिश्रम से सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 13 वर्षीय श्रीहान इससे पहले इंदौर की रेवती रेंज में आयोजित प्री-स्टेट प्रतियोगिता में भी 400 में से 334 अंक प्राप्त कर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब वे जबलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिख सकते हैं।
इंदौर में खेल को बढ़ावा देने के होंगे टूर्नामेंट
एयर पिस्टल शूटिंग एक ऐसा खेल है जिसमें मानसिक एकाग्रता, धैर्य और फोकस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोचों और विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित मेडिटेशन और ध्यान इस खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इंदौर में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए और भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- भारत में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी Reuters का X अकाउंट ब्लॉक, क्या है वजह?