
Indore Crime News : इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर कुछ दिन पहले ठगी करने वाली राजस्थान की अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अब तक करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं।
पीड़ित से लिए थे 26 लाख रुपए
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर के एक पीड़ित अमित उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कराई थी। उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। इसके बाद लगातार चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए लुभावने वादे और पैसा डबल करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में पीड़ित से 26 लाख रुपए से अधिक जमा कराए गए, लेकिन झांसा देने वालों ने जब समय रहते उनका पैसा डबल नहीं किया, तब पीड़ित ने दोबारा ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो सभी नंबर ऑफ मिले। जिसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करवाया।
करोड़ों की धोखाधड़ी को दिया अंजाम
मामले की जांच के दौरान पुलिस को एसबीआई बैंक रतलाम का एक खाता मिला। जब उस खाते की जांच की गई तो उसमें तकरीबन 6 करोड़ 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन मिले। इसके बाद पुलिस ने खाता धारक विनय यादव को पकड़ा। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके आरोपी साथी राहुल यादव को उदयपुर से गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने अपने तीसरे साथी हीरालाल यादव की जानकारी दी, जिसके बाद उसे भी पुलिस ने उदयपुर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया।
11 राज्यों में 28 लोगों से की ठगी
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने देश के 11 राज्यों में 28 अन्य लोगों के साथ भी ठगी की। पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह अच्छे मुनाफे का लालच देकर शेयर एडवाइजरी कंपनी में निवेश करवाते हैं और निवेशकों को रुपए कुछ दिन में दोगुना करने का आश्वासन देते हैं। जब पैसे खाते में आ जाते थे तो वह पीड़ितों से संपर्क तोड़ लेते थे। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों विनय यादव, राहुल यादव और हीरालाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी बात सामने आई है कि यह तीनों अपनी एक संगठित गैंग चलाते हैं, जिसमें और भी सदस्य हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- अब शराब प्रेमियों को मोबाइल ऐप पर मिलेगी ‘मनपसंद’ शराब! आबकारी विभाग ने लॉन्च किया ऐप; जानें लाइव स्टॉक और कीमतें
One Comment