ताजा खबरराष्ट्रीय

अब शराब प्रेमियों को मोबाइल ऐप पर मिलेगी ‘मनपसंद’ शराब! आबकारी विभाग ने लॉन्च किया ऐप; जानें लाइव स्टॉक और कीमतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है, उन्हें अब अपनी मनपसंद ब्रांड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आबकारी विभाग ने “मनपसंद” नामक एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो शराब के शौकीनों को उनकी पसंदीदा ब्रांड, कीमत और स्टॉक की लाइव जानकारी प्रदान करेगा।

क्या है ‘मनपसंद’ ऐप?

“मनपसंद” ऐप को एनआईसी द्वारा विकसित किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए ग्राहक पूरे प्रदेश की सरकारी शराब दुकानों पर उपलब्ध ब्रांड्स को सर्च कर सकते हैं और उनकी कीमतें देख सकते हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ऐप के माध्यम से मदिरा प्रेमियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी।

शराब खरीदने की प्रक्रिया होगी सुविधाजनक

दरअसल, आबकारी विभाग की सचिव आर शंगीता की अध्यक्षता में बुधवार को नवा रायपुर जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की बैठक हुई। इसमें एण्ड्राइड मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन ‘मनपसंद’ लॉन्च किया गया। विभाग का मानना है कि इस ऐप के माध्यम से शराब खरीदने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक हो जाएगी।

ग्राहकों को शिकायत का मौका

यह ऐप ग्राहकों को न केवल ब्रांड उपलब्धता की जानकारी देगा, बल्कि मदिरा दुकानों के संचालन में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करने का भी मौका देगा। “मनपसंद” ऐप के लॉन्च से प्रदेश में शराब प्रेमियों को अब अपनी पसंदीदा ब्रांड के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप ग्राहकों के समय और प्रयास दोनों को बचाएगा, साथ ही शराब दुकानों के संचालन में पारदर्शिता भी लाएगा।

ऐप की मुख्य विशेषताएं

  • लाइव स्टॉक अपडेट : ऐप में ग्राहकों को सरकारी दुकानों में शराब के लाइव स्टॉक की जानकारी मिलेगी।
  • ब्रांड सर्च : अपनी मनपसंद ब्रांड को खोजना अब आसान होगा।
  • शिकायत की सुविधा : अगर किसी दुकान में आपकी पसंदीदा ब्रांड उपलब्ध नहीं है, तो आप इसकी शिकायत ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन जानकारी : ग्राहक शराब की दुकानों के संचालन से जुड़ी अन्य समस्याओं की जानकारी भी विभाग को दे सकते हैं।

कैसे करें ऐप का उपयोग?

  • डाउनलोड करें – “मनपसंद” ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • खोलें और विकल्प चुनें – ऐप खोलने पर 6 विकल्प दिखाई देंगे।
  • शराब खोजें – मदिरा खोजने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • दुकान का चयन करें – शराब का प्रकार और जिला चुनने के बाद, अपने जिले की दुकानों की सूची देखें।
  • स्टॉक की जांच करें – नजदीकी दुकान पर क्लिक करके वहां उपलब्ध ब्रांड्स की लिस्ट प्राप्त करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button