Naresh Bhagoria
28 Nov 2025
Naresh Bhagoria
28 Nov 2025
Manisha Dhanwani
28 Nov 2025
Mithilesh Yadav
27 Nov 2025
Shivani Gupta
27 Nov 2025
इंदौर। शहर के क्लब कारोबारी की मौत से इंदौर में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शोशा क्लब के मालिक भूपेंद्र रघुवंशी को एक शादीशुदा औरत की हरकतों और ज़हरीली ब्लैकमेलिंग ने मौत के मुंह में धकेल दिया। मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने महिला को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या की है। महिला उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर बदनाम करने धमकिया दे रही थी। ब्लैकमेलर महीना पहले भी भूपेंद्र को ब्लैकमेल कर 23 लाख की वसूली कर चूकी है।
अन्नपूर्णा थाना टीआई अजय नायर के मुताबिक, मृतक भूपेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण (निवासी भवानीपुर) ने देर रात ज़हर खाया और सुबह हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजयनगर इलाके में भूपेंद्र का शोशा क्लब संचालित है। पिछले कई दिनों से इति तिवारी नाम की महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। कभी रेप केस की धमकी, तो कभी बदनाम करने की धमकी देकर वह उनसे लाखों रुपए वसूल चुकी थी।
परिजनों ने खुलासा किया कि इति तिवारी पहले इंदौर में रहती थी और महालक्ष्मी नगर स्थित अपनी बहन शिवांगी और जीजा के घर आना-जाना करती थी। बाद में नौकरी लगने के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई, लेकिन वहाँ से भी उसने ब्लैकमेलिंग का खेल बंद नहीं किया। बताया जा रहा है कि इति तिवारी पहले भी भूपेंद्र रघुवंशी को रेप केस में फंसाने के नाम पर 23 लाख रुपए ऐंठे जा चूकी है। इतना ही नहीं, वह फ्लैट और कार की डिमांड भी कर रही थी। शराब पीकर गंदी गालियाँ देना और फोन पर धमकाना उसकी आदत बन चुकी थी।
इति तिवारी पहले इंदौर में रहती थी। बाद में नौकरी लगने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गई। वहां अक्सर इंदौर आया जाया करती थी। वह महालक्ष्मी नगर स्थित अपनी बहन शिवांगी और जीजा के घर पर रूकती थी। इंदौर रहने पर वहां भूपेंद्र को मानसिक प्रताड़ना देती थी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
(रिपोर्ट- हेमंत नागले)