
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एरोड्रम पुलिस ने कपड़ा कारोबारी सचिन चोपड़ा की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद गला दबाकर हत्या की थी और फिर मौके से फरार हो गया था।
कमरे में मिला शव, पोस्टमार्टम से हुई पुष्टि
डीसीपी विवेक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में सचिन चोपड़ा का शव उनके घर के कमरे में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सबूतों के आधार पर देवगुराड़िया के रहने वाले रमेश रायकवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
जांच में सामने आया कि, आरोपी रमेश ने कई लोगों से पैसे उधार लेकर सोने में निवेश के नाम पर सचिन चोपड़ा को दिए थे। लेकिन जब सचिन ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया तो आरोपी पर उधार देने वाले लोग दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर रमेश ने सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस आरोपी से अन्य सबूत जुटाने और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटीज ने एक्सप्लोर किया भोपाल, बड़ा तालाब और भोजपुर की फोटोज कीं शेयर